Stock Market se Paise Kaise Kamaye

आज हम आपको बताएँगे की stock market se paise kaise kamaye जाते है और आप भी स्टॉक मार्किट से कैसे पैसे कमा सकते है, आपका यह सफर इतना आसान नहीं होने वाला अगर देखा जाये तो भोत सरे लोग आते तो है, पैसा कमाने लेकिन अच्छे से न प[ता होने के कारन अपना नुकसान करा लेते है और उनको लगता है की स्टॉक मार्किट एक बेकार जरिया है, पैसे कमाने का लेकिन हम आपको बता दे की स्टॉक मार्किट से भोत सरे लोग पैसे कमाते है ,और आज बहोत सरे लोग काफी जायदा कमा चुके है, लेकिन अभी तक उन्होंने इसको छोरा नहीं है बल्कि अब तो वो लोग इतना कमाते है की आप सोच भी नहीं सकते है ,और हम इस ब्लॉग के जरिये आपको यही बताने का प्रयाश करंगे की आप टेर्डिन से पैसे कैसे कमा सकते है।

Stock Market se Paise Kaise Kamaye


stock market में कमाई की कितनी सम्भावना है ?


स्टॉक मार्किट में या ये कह ले ट्रेडिंग में बहोत पैसा है , देखा जाये तो बहाज के समाये में बहोत लोग ट्रेडिंग करने लगे है और पैसे भी कमाते है अगर आप भी करे तो आप भी कमा सकते हैं, अगर आप सही समय पोई सही स्टॉक में अपना पैसा लगते है तो आपको इतना फ़ायदा होगा की आप सोच भी नहीं सकते, अगर आप सही तरीके से इसको करेंगे तो आप जरूर सफल होंगे, लेकिन इसमें फायदे के साथ साथ नुकसान होने का भी भोत चांस होता है अगर आप सही तरीके से नहीं करते है तो आपको लोस्स भी हो सकता है,इसलिए आपको अच्छे से समझ के और सही तरीके से इसको करना होगा एक स्ट्रैटर्जी बना के हर काम को करना होगा.


Stock Market se Paise Kaise Kamaye



स्टॉक मार्किट से कितना पैसा कमा सकते है ?


आप स्टॉक मार्किट से कितना पैसा कमा सकते है ये आपके ऊपर निर्भर करता है, क्युकी अगर आप सही समय और सही सटक्यो में अपना पैसा लगते है तो आपको जायदा प्रोफ्ट होगा, अगर आप अपने पैसे को लम्बे समये तक अच्छे तरीके से लगते है तो आप इससे बहोत जायदा पैसे कमा सकते हे।


स्टॉक मार्किट में सफल होने के कुछ टिप्स है जो आपको पता होना चहिये।

स्टॉक मार्किट में सफल होने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते है,

अपना रिसर्च अच्छा रखे ;किसी भी स्टॉक में पैसा लगाने से पहले उसके बारे में रिसर्च बहोत जरुरी है, कंपनी के बारे में जानना जरुरी है और उसकी हालत कैसी है।
अपने जोखिम को समझे ;स्टॉक मार्किट में पैसा लगाना जोखिम भरा हो सकता है , इस लिए आपने नुकसान पर जोखिम को समझ कर अपना पैसा चाहिए।

लम्बे समाये के लिए अपने पैसे इन्वेस्ट करे ; स्टॉक मार्किट में लम्बे समय तक पैसा इन्वेस्ट करना सबसे अच्छा तरीका है, इससे आपको बाजार के उतार चढ़ाव को भी नहीं देखना होगा
शेयर बाजार से कमाई के कुछ तरीके।

Stock Market se Paise Kaise Kamaye



इंट्रा डे ट्रेडिंग

स्टॉक मार्किट में पैसा कामने के लिए लोग रोज इंट्रा ट्रेडिंग करते है इसमें जो स्टॉक आपने खरीदा है उसको उसी दिन बेचना होता है, इसके बाद इसमें जो भी फ़ायदा या नुकसान हो आपको देखने को मिलता है, इसकी खास बात ये है की इसमें आपको ब्रोकर से पैसे उधार भी मिल जाते है, फिर भी ज्यादा तर लोगो को इसमें नुकसान ही होता है।
स्कालपिंग ट्रेडिंग

स्कालपिंग, यह इंट्रा डे की तरह ही है लेकिन इसमें लोग किसी स्टॉक को काफी काम समाये के लिए खरीदते है.15 से 30 मिनट या आधे से एक घंटे में किसी शेयर को खरीदकर बेच देते हैं, हालांकि, स्कालपिंग ट्रेडिंग बहुत ही प्रोफेशनल ट्रेडर करते हैं. क्योंकि, इसमें रिस्क बहुत ज्यादा होता है।


  1. शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार से पैसे कमाने के आसान तरीके क्या हैं?
  2. क्या शेयर बाजार से बिना रिस्क के पैसे कमाए जा सकते हैं?
  3. शेयर बाजार में निवेश करके कितना कमाया जा सकता है?
  4. शेयर बाजार में लम्बे समय के लिए निवेश करना बेहतर है या शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग?
  5. शेयर बाजार में पैसे कमाने के लिए कौन-कौन सी स्किल्स सीखनी चाहिए?
  6. क्या शेयर बाजार से कम पूंजी में भी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है?
  7. क्या शेयर बाजार से नियमित आय कमाई जा सकती है?
  8. शुरुआती निवेशकों के लिए कौन-कौन सी निवेश योजनाएँ फायदेमंद होती हैं?
  9. शेयर बाजार में पैसे कमाने के लिए कौन-कौन से ऐप्स और वेबसाइट्स हैं?
  10. बाजार के उतार-चढ़ाव में निवेशकों को कैसे फायदा होता है?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.