Stock Investment Strategies For Beginners

स्टॉक मार्किट में पैसा लगाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन सुरु में यह आपके लिए जोखिम भरा भी हो सकता है। इसलिए आपको सही रड़नीति का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आप अपने पैसो को सही जगह और अच्छे से निवेश कर सके और उससे मुनाफा भी कमा सके। इस ब्लॉग में हम stock investment strategies for beginners पर विस्तार में चर्चा करेंगे। ताकि आप उस रड़नीति का इस्तेमाल अपने टेर्डिंग करियर में कर सके।

Stock Investment Strategies For Beginners

1. शेयर बाजार क्या है?

शेयर बाजार वह जगह जहा कोई भी कंपनी अपनी कंपनी के शेयर को बेचने और खरीदने का मौका देती है। जब आप किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदते है तो आप उस कंपनी के छोटे से हिस्से का मालिक बन जाते है। यह बाजार दो प्रमुख एक्सचेंजों पर आधारित है:

BSE (Bombay Stock Exchange)
NSE (National Stock Exchange)

2. अपने निवेश का उद्देश्य तय करे;

आपको अपना पैसा लगाने से पहले ये समझना जरुरी है की आप का उद्देश्य क्या है। क्या आप लम्बे समय के लिए अपने पैसे लगाने वाले है या फिर आप जल्दी से मुनाफ़ा बनाना चाहते है ? अगर आप अपने रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे है तो आपको अपने पैसे को किसी ऐसे कम्पनी में लहगनाचाहिए जो की लॉन्ग टाइम के लिए आपके पैसे कोवह अपनी कम्पनी में रख सके जिससे की आपको लम्बे समय में उसका मुनाफा आपके रिटायरमेंट के तिमेपे मिल जाये और इसमें ज्यादा रिस्क भी नहीं होता है।

3. अपने लिए सही स्टॉक का चयन कैसे करें?

सही स्टॉक को चुनना बहुत ही अहम काम है। इसलिए आपको महम कुछ टिप्स बता देते है:
  • कंपनी का प्रदर्शन: पिछले कुछ सालों में कंपनी का कैसा प्रदर्शन रहा है?
  • प्रबंधन की गुणवत्ता: कंपनी के नेतृत्व में कौन हैं और उनका ट्रैक रिकॉर्ड क्या है?
  • वित्तीय स्थिति: कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत है या नहीं? 
Stock Investment Strategies For Beginners

4. जोखिम जानना और उससे बचना जरूरी है;

शेयर बाजार में पैसे लगाने में जोखिम बहुत है। इसलिए आपको जोखिम से बचना है और सही से पैसा लगाना है
  • डायवर्सिफिकेशन: अपने निवेश को अलग-अलग क्षेत्रों में बाँटें।
  • स्टॉप लॉस: एक सीमा तय करें, जिसके बाद आप नुकसान को रोक सकें।

5. लंबी अवधि में पैसे लगाने के बारे में सोचे;

अगर आप शेयर बाजार में जल्दबाजी करते है तो ये आपके नुकशान का कारण भी बन सकता हैं ,इसलिए आपको लम्बे समय में अपने पैसे को लगाना चाहिए।
और अगर आप ये रडनीति अपनाते है तो आपको जोखिम भी काम देखने को मिलेगा और आपका रिटर्न भी बढ़ सकता है अगर कम्पनी को फ़ायदा होता है।

Stock Investment Strategies For Beginners

6. SIP (Systematic Investment Plan) का उपयोग करें;

अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है फिर आप शेयर मार्किट में अपना पैसा लगा सकते है। इसके लिए SIP एक अच्छा विकल्प है,जिसमे की आप अपने थोड़े थोड़े पैसे को हर महीने निवेश करते है।

7. अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें;

शेयर मार्किट में अपनी भावनाओ पर काबू रखना बहुत जरुरी है क्युकी अगर आप डरते है या किसी लालच में आ जाते है तो आपका नुकसान भी हो सकता है। इसलिए आपको सोच समझ कर करना है। अगर बाजार गिर भी रहा है तो घबराये नहीं ये एक आम बात है। बॉस आप अपने भावनाओ पर काबू रखे।

8. किसी अनुभवी निवेशकों से सीखें;

अगर आप शेयर बाजार में नए है तो आपको शेयर बाजार का अनुभव बिलकुल नहीं होगा ,आपको यह अनुभव समय के साथ साथ अत जायेगा। लेकिन जब तक आप अपने से जायदा अनुभवी लोगो से सिख ले सकते है और उसकी रडनीतिया अपना सकते है। और उनसे कुछ सिख कर अपने निवेश में लागु करे और देखे क्या रिजल्ट मिलता है।

निष्कर्ष:
शेयर मार्किट में पैसे लगाना एक सिखने की प्रक्रिया है। अगर आप सही रडनीति अपना कर अपने आपसी लगते है तो आप बहुत ही जायदा मुनाफा कमा सकते है लेकिन अगर आप सहि से नहीं कर पाते है तो आपको लोस्स भी हो सकता है। इसलिए आपको सही से करना है ताकि आपको नुकसान न हो। एक बात हमेशा याद रखे ट्रेडिंग में धैर्य और सही जानकारी होना बहुत जरुरी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.