Sip Kya Hai यह कैसे काम करता है?

Hello दोस्तो अगर आप ट्रेडिंग या स्टॉक मार्केट के बारे में थोड़ा भी जानकारी रखते है या उसमें अपना पैसा लगाते है तो अपने भी कभी sip का नाम सुना होगा अगर नहीं सुना है तो आपको बता दे किSip yani ki Systematic Investment Plan hai यह म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने का आसान रूप है,इसमें आप छोटी या बड़ी रकम के साथ शुरू कर सकते है जो कि आपके लोग टर्म के लिए बहुत की कारगर साबित हो सकता है.

अगर आप इसका उपयोग अपने लोग टर्म के लिए करते है तो आपको बड़ा मुनाफा देखने को मिल कसता है,ओर आपको इसमें रिस्क भी कम देखने को मिलेगा साथ ही फायदा भी जायदा का होगा,तो आप भी sip कर सकते है और आज के टाइम में ये बहुत से लोग करने लग गए है क्योंकि ये बहुत ही आसान और ऑटोमैटिक है इसलिए लोग इसमें अपना पैसा लगा रहे है.

अगर आप नहीं जानते कि Sip kya hai तो हम इस ब्लॉग के जरिए आप को बताने का प्रयास करेंगे कि आप इसको अच्छे से समझ जाएं और आप भी अपना  Sip कर सके.


Sip Kya Hai


उदाहरण के लिए

1.किसी म्यूचुअल फंड के फंड में इन्वेस्ट करे

2.किसी एक स्टॉक में sip करे

2.SIP कैसे काम करता है ?

  1. सबसे पहले आप तय कर ले की आपको कितने पैसे से sip करना है
  2. हर महीने आप अपने पैसे को एक निश्चित दिन पर उस पैसे को निवेश करे
  3. आपका जो पैसा म्यूचुअल फंड में होता है,वह पैसा फिर जा के शेयर बाजार में लगता है
  4. आपका जितना पैसा लगा होगा है,उसके हिसाब से म्यूचुअल फंड की यूनिट्स दी जाती है,उसी हिसाब से यह तय किया जाता है कि आपको कितना रिटर्न मिलेगा
  5. SIP में निवेश करने पर कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है,मतलब आपके लगाए गए पैसे पर आपको रिटर्न मिलता है,ओर साथ ही में उसपर ब्याज भी मिलता है।

उदाहरण
अगर आप 5 साल तक हर महीने 2000 का निवेश करते है तो औसतन 12% का रिटर्न मिलता है तो 5 साल के बाद आपके 120000 से बढ़कर करीब 160000 हो जाएगा


Sip Kya Hai


3. SIP के प्रकार

  1. मासिक sip: हर महीने एक निश्चित पैसे की राशि निवेश की जाती है ।
  2. त्रैमासिक SIP: हर तीन महीने में एक बार निवेश करते है
  3. step -up SIP: इसमें आप आप समय समय पर निवेश करते है,साथ ही में आप इसमें निवेश की राशि को बढ़ा सकते है
  4. लचीला SIP: इसमें आप अपने निवेश की तारीख को अपने हिसाब से बदल सकते है

 4.SIP के मुख्य फायदे

  1. इसको आप छोटी रकम से भी शुरू कर सकते है जैसा कि 500 या फिर 1000 से भी कर सकते है
  2. इससे आपका एक डिसिप्लिन बनता है कि आपको इतने पैसे तो निवेश करने ही है जिससे कि आपको आदत हो जाता है कि आपको आपके पैसे का निवेश करना है
  3. SIP में आप कुछ कुछ करके अपने पैसे को निवेश करते है जिससे कि आपको बाजार का जोखिम कम देखने को मिलता है
  4. लंबे टाइम के कंपाउंडिंग का फायदा होता है जिससे आपका पैसा तेजी से बढ़ने लगता है
  5. SIP का एक मुख्य फायदे ये भी है कि आप इसको कभी बंद या शुरू कर सकते है साथ ही अपने निवेश की राशि को बढ़ा या घटा सकते है
Sip Kya Hai


5.SIP कैसे शुरू करे

  1. आप सबसे पहले ये तय कर ले कि आपको निवेश क्यों करना है।जैसे कि आपको कोई घर खरीदना है या फिर बच्चे के पढ़ाई के लिए या फिर रिटायरमेंट के लिए
  2. अपना लक्ष्य तय करने के बाद आप एक अच्छा म्यूचुअल फंड देखे और उसमें अपने पैसे को इन्वेस्ट करे और साथ ही में अपना फायदा ओर जोखिम देख कर करे
  3. अपने निवेश की राशि तय करे अपने हिसाब से देख की आपको आर्थिक स्तिथि कैसी है ओर आप कितने पैसे बचा कर SIP में लगा सकते है
  4. SIP करने के लिए या फिर म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आपको KYC करना बहुत ही जरूरी है ।यह एक बात की प्रक्रिया है
  5. आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन निवेश कर सकते है यह आपको देखना है कि आपको कैसे करना है

Tip: आपको शुरू में कम पैसे से शुरू करे और फिर बाद में उसको बढ़ा


6.SIP से जुड़ी कुछ गलतफहमियां

  1. आप ये सोचते होंगे कि यह सिर्फ अमीरों के लिए है लेकिन यह गलत है आप इसको छोटी रकम जैसे कि 500 से भी शुरू कर सकते है
  2. आपको यह लगता होगा कि नुकसान होगा लेकिन यह देखा गया है कि अगर आप लोग टर्म के लिए करते है तो अपने इससे ज्यादा फायदा ही होगा नुकसान तो कम ही होगा
  3. SIP कभी भी फिक्स रिटर्न नहीं देता है। यह बाजार पर निर्भर करता है कि बाजार की क्या हालत है लेकिन आपको इसमें 10% से 15% का रिटर्न जरूर मिलता है
  4. आपको लगता होगा कि अगर आप sip शुरू कर देते है तो उसको बंद नहीं कर सकते है यह आपकी गलत फहमी है इसको आप बंद कर सकते है या फिर अपने फंड को बदल सकते है

निष्कर्ष: SIP क्यों जरूरी है ?
SIP एक निवेश का शानदार जरिया है यह निवेश करने में बहुत ही ज्यादा आसान और फायदे मंद भी है। अगर आप सही तरीके से लोग टर्म में अपनी राशि को निवेश करते है तो आपकी आर्थिक स्तिथि बहुत ही ज्यादा मजबूत हो सकती है।आप छोटे छोटे निवेश करके अपने बड़े बड़े सपनों को पूरा कर सकते है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.