Investment Tips-म्यूचुअल फंड में SIP के माध्यम से निवेश करके अगर आप लॉन्ग टर्म में मोटा फंड बनाना चाहते हैं. तो इसके लिये आपको SIP निवेश करना चाहिय ओर इसमे के बाजार जोखिमों से भी सुरक्षा मिलती है.
आज कल हर कोई बचत करना चाहता है. ताकि हामारी और हामारे परिवार की जिंदगी आराम से कटे, इसके लिए हामारे पास में बड़ा फंड होना जरूरी है.बड़ा फंड बनाने के लिए हमें कितनी बचत करनी होगी और कहां पैसा लगाना होगा, ये वो सवाल है जिसका जवाब आज हर कोई जानना चाहता है. आप भी 10 साल में 1 करोड़ रुपये की रूपये का फंड SIP के जरिए जमा कर सकते हैं,बस सरत ये है की आप समझदारी और अनुशासित तरीके से निवेश करें. बड़ा फंड बनाने में SIP यानी systematic investment plan एक शानदार निवेश का साधन है. अब प्रश्न यह उठता है कि 10 साल में एक करोड़ का फंड बनाने के लिए हमें हर महीने कितना निवेश करना होगा? इसका जवाब आज हम आपको देने का प्रयाश करनंगे ताकि आप समझ पाए और अपने पैसे को अच्छे से SIP कर सके.
आज कल हर कोई बचत करना चाहता है. ताकि हामारी और हामारे परिवार की जिंदगी आराम से कटे, इसके लिए हामारे पास में बड़ा फंड होना जरूरी है.बड़ा फंड बनाने के लिए हमें कितनी बचत करनी होगी और कहां पैसा लगाना होगा, ये वो सवाल है जिसका जवाब आज हर कोई जानना चाहता है. आप भी 10 साल में 1 करोड़ रुपये की रूपये का फंड SIP के जरिए जमा कर सकते हैं,बस सरत ये है की आप समझदारी और अनुशासित तरीके से निवेश करें. बड़ा फंड बनाने में SIP यानी systematic investment plan एक शानदार निवेश का साधन है. अब प्रश्न यह उठता है कि 10 साल में एक करोड़ का फंड बनाने के लिए हमें हर महीने कितना निवेश करना होगा? इसका जवाब आज हम आपको देने का प्रयाश करनंगे ताकि आप समझ पाए और अपने पैसे को अच्छे से SIP कर सके.
Equity Mutual Funds
Equity Mutual Funds में निवेश करना सबसे ठीक रहेगा. Equity Investment Debt Instruments की तुलना में ज्यादा रिटर्न देता हैं, हालांकि ये काफी जोखिम भरे होते हैं. लंबे समय में Equity Investment में अस्थिरता का जोखिम भी घट जाता है और औसत रिटर्न काफी ज्यादा मिल सकता है.Large Cap Equity Funds में 10 साल की SIP का औसत रिटर्न 12.19% रहा है, जबकि Flexi Cap फंड्स का औसत रिटर्न 13.8% देता है ऐसा अनु,मनुमान लगया गया है.
कितना पैसा लगाना होगा
10 साल में एक करोड़ रुपये बनाने के लिए हमें कितना SIP करना होगा, यह फंड के रिटर्न पर निर्भर करता है. यदि आपको 9% रिटर्न मिल रहा है तो हर महीने 52,400 रुपये 10 साल तक निवेशक करने पर आप एक करोड़ का फंड बना सकते हैं. अगर 10% रिटर्न मिल रहा है तो यह राशि घटकर 49,700 रुपये हो जाती है, जबकि 12% रिटर्न पर हर आपको हर महीने 44,700 रुपये निवेश करने होंगे.इस आर्टिकल में हम ये जानेंगे कि आप 10 साल में 1 करोड़ का फंड बनाने के लिए हर महीने कितनी राशि का SIP करना होगा, विभिन्न रिटर्न दरों के आधार पर आपकी योजना कैसी होनी चाहिए, और स्टेप-अप SIP कैसे आपके इस लक्ष्य को और जल्दी पूरा कर सकता है।